आम बजट 2020: 1 अप्रैल 2020 से सरल होगा GST रिटर्न:  निर्मला सीतारमण का ऐलान

समाचार ऑनलाइन- मोदी सरकार द्वारा देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था. इसके बाद सरकार की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई. इसे हटाने की मांग की गई लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही. हालांकि आज अपने बजट भाषण में वित्तमंत्री निर्मला सितारमण ने GST को देश को आर्थिक रूप से एकीकृत करने वाला बताया है. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2020 से GST सरलीकृत नई विवरणी प्रणाली की शुरूआत की जाएगी.

पिछले 2 में साल 16 लाख टैक्सपेयर्स जुड़े
वित्त मंत्री ने यह स्वीकार कि, 1 जुलाई 2017 को GST लागू हुआ था, जिसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन जीएसटी काउंसिल  इन्हें दूर करने में सफल रहा.

उन्होंने आगे जानकारी दी कि, पिछले दो साल में 16 लाख अधिक टैक्सपेयर्स जुड़े हैं.

नवंबर और दिसंबर में 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया GST कलेक्शन
सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2020 में GST कलेक्शन 1,10,828 करोड़ रुपये हैं, इसमें CGST 20,944 करोड़ रुपये, SGST 28,224 करोड़ रुपये, GST 53,013 करोड़ रुपये रही. इसके अलावा सेस के तौर पर 8,637 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. इसके पहले दो महीने यानी कि नवंबर और दिसंबर 2019 में भी GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुआ. नवंबर महीने में GST कलेक्शन 1,03,492 करोड़ रुपये जबकि दिसंबर में ये कलेक्शन 1,03,184 करोड़ रुपये रहा.