जर्मनी ने सर्बिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला

बर्लिन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ल्योन गोरेट्जका के एकमात्र गोल की बदौलत जर्मनी ने बुधवार रात यहां एक दोस्ताना मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच के बाद अब जर्मनी की टीम यूईएफए यूरो 2020 क्वालीफायर्स में खेलेगी।

जर्मनी की टीम ने पूरे मैच में अधिक बाल पोजेशन रखा और सर्बिया के गोल पर अधिक प्रयास भी किए, लेकिन पहला गोल मेहमान टीम ने दागा। मैच के 12वें मिनट में लूका योविक ने 18 गज के अंदर से गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी ने आक्रामक रुख अपनाया। हालांकि, वह पहले हाफ में बराबरी का गोल नहीं कर पाई। जर्मनी के लिए दूसरे हाफ अच्छा रहा। गोरेट्जका ने 69वें मिनट में शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल किया। सर्बिया की टीम ने अंतिम क्षणों में गोल करने के प्रयास तेज कर दिए। इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में मिलान पावकोव ने जर्मनी के विंगर लेरॉय साने को गिरा दिया जिसके कारण उन्हें रेड कार्ड भी मिला।