रायसोनी शिक्षण संस्था द्वारा जीएचआर कनेक्ट परिषद् 27 को

पुणे : समाचार ऑनलाईन – रायसोनी शिक्षण संस्था के तत्वावधान में होटल शेरेटॉन ग्रैंड में शनिवार, 27 अप्रैल को औद्योगिक और शिक्षण संस्थाओ के बीच समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से जीएचआर कनेक्टफ परिषद् का आयोजन किया जाएगा। रायसोनी शिक्षण संस्था के ट्रस्टी डायरेक्टर अजीत टाटिया ने बुधवार को आयोजित पत्रकार-वार्ता में उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के कॉर्पोरेट रिलेशन्स के निदेशक नागेंद्र सिंह, रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक डॉ। के।के। पालीवाल, रायसोनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ। आर।डी। खराड़कर आदि उपस्थित थे।  

अजीत टाटिया ने बताया कि उद्योगों के प्रमुख पदाधिकारी, लघु और मध्यम उद्यमी और शैक्षिक संस्था के प्रतिनिधियों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रायसोनी संस्था की ओर से पहली बार ऐसी परिषद् का आयोजन किया गया है। इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रशिक्षण कार्यक्रम (इंटर्नशिप प्रोग्राम) और उसके द्वारा कार्यान्वित गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। डॉ। आर।डी। खराड़कर ने बताया कि परिषद् का उद्घाटन सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु डॉ। रघुनाथ शेवगांवकर के हाथों होगा। परिषद् में सह-व्यवस्थापक तथा वरिष्ठ पद के 50 से अधिक औद्योगिक पदाधिकारी, आईटी, उत्पादन, ऑटोमोबाइल, 
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के 150 से अधिक उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।