पुणे से भाजपा सांसद अनिल शिरोले का पत्ता कटा ; पालकमंत्री गिरीश बापट प्रत्याशी घोषित

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मौजूदा सांसदों के रिपोर्ट कार्ड से नाखुश भाजपा हाईकमान ने कइयों को घर का रास्ता दिखाया है। इसमें पुणे के सांसद अनिल शिरोले भी शामिल हो गए हैं। भाजपा ने देर रात प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें पुणे से पालकमंत्री गिरीश बापट को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अब उनके मुकाबले कांग्रेस किसे प्रत्याशी तय करती है? इसकी उत्सुकता बढ़ गई है। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के गढ़ बारामती से भाजपा ने विधायक राहुल कुल की पत्नी कांचन कुल को प्रत्याशी तय किया है।
भाजपा ने बीती देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें महाराष्ट्र से छह प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसमें बहुचर्चित पुणे की सीट से जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट, बारामती से कांचन राहुल कुल, सोलापुर से जयसिद्धेश्वर स्वामी, जलगांव से स्मिता वाघ, नांदेड से प्रताप पाटील चिखलीकर, दिंडोरी से डॉ. भारती पवार, जोकि कल ही राष्ट्रवादी छोड़ भाजपा में शामिल हुईं हैं का समावेश है। इस लिस्ट के जारी होने के बाद जहाँ यह तय हो गया है कि राष्ट्रवादी के गढ़ बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला दौंड के विधायक राहुल कुल की पत्नी कांचन से होगा। वहीं पुणे में बापट की लड़ाई किसके साथ होगी? यह अब तक साफ नहीं हो सका है। क्योंकि कांग्रेस ने अपनी इस सीट से अब तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।