गौरी लंकेश के बाद गिरीश कर्नाड और ये भी थे कट्टरपंथियों के निशाने पर

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के संदिग्ध हत्यारों की हिट लिस्ट में लंकेश के बाद फ़िल्म और रंगमंच के बड़े नाम के तौर पर पहचाने जाने वाले गिरीश कर्नाड सहित अकादमिक जगत के कई लोग शामिल थे। गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की तहकीकात में इसका खुलासा हुआ है।

असल में एसआईटी ने इन संदिग्ध हत्यारों के पास से एक डायरी बरामद की है। इसमें ऐसे कई लोगों का जिक्र है जिन्हें कट्टरपंथी हिंदुत्व के खिलाफ उनके जोरदार विचारों के लिए जाना जाता है। इनमें ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार बीटी ललिता नाइक, निदुमामिडी मठ के प्रमुख वीरभद्र चन्नामल्ला स्वामी और तर्कवादी सीएस द्वारकानाथ शामिल भी हैं। गौरतलब है कि बीते साल पांच सितंबर को गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बहरहाल एसआइटी ने दो दिन पहले कर्नाटक के विजयपुरा जिले से 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह 14 दिन के लिए एसआईटी की हिरासत में है। इस साजिश में उसके रोल और अन्य जानकारियों का बाद में खुलासा किया जाएगा, ऐसा एसआईटी ने बताया। हांलाकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि वाघमारे गौरी का हत्यारा हो सकता है, क्योंकि उसकी कदकाठी की बनावट सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले हत्यारे से मेल खाती है। वाघमारे का ताल्लुक हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों से रहने की जानकारी भी सामने आई है।