दिग्गज अभिनेता और निर्देशक गिरीश कर्नाड का निधन

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – अभिनेता और रंगकर्मी गिरीश कनार्ड का लंबी बीमारी के आज निधन हो गया है । वह आखिरी बार टाइगर जिन्दा है फिल्म में अभिनेता सलमान खान को अलग अलग मिशन पर भेजते नज़र आये थे । जाने माने लेखक और कन्नड़ रंगमंच के पुरोधा गिरीश काफी समय से बीमार चार रहे थे । उन्हें इस बीच कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था ।   हाल के दिनों में उनका बेंगलुरु स्थित उनके घर पर इलाज चल रहा था । उन्हें 1998 साहित्य के  ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था ।
बेहतरीन अभिनेता और रंगकर्मी थे 
वो एक अभिनेता, रंगकर्मी के साथ बड़े विचारक भी थे । उनके विकासवादी और उदारवादी विचार कई लोगों को खटकती थी । लेकिन उन्होंने हर मौके पर न केवल अपनों बात रखी बल्कि तमाम विरोध के बावजूद अपने विचार पर डटे रहे । उन्हें एक सुलझा हुआ अभिनेता, शानदार  और सबसे बढ़कर गंभीर व्यक्ति के रूप  जाता था । वह न शानदार अभिनेता थे बल्कि एक उम्दा डायरेक्टर भी थे । देश में ही नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग की तारीफ विदेश में भी हो  चुकी थी. वो 89 वर्ष के थे । उनका जन्म महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माथेरान में हुआ था । उनके निधन से फिल्म और साहित्य जगत में शोक पसर गया है ।