गीतांजलि एक्सप्रेस में दिया बच्चे को जन्म! महाराष्ट्र के कसारा की घटना, महिला सहयात्री ने की मदद

कसारा: गीतांजलि एक्सप्रेस में गुरुवार सुबह एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। गोरेगांव में रहनेवाले राजाबाबू दास अपनी पत्नी रुमा के साथ कोलकाता जाने के लिए मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से गीतांजलि एक्सप्रेस में बैठे। गीतांजलि एक्सप्रेस कल्याण जंक्शन छोड़ने पर कसारा की ओर जा रही थी तभी उंबरमाली से कसारा स्टेशन के बीच रुमा को दर्द शुरू हो गया। डिब्बे की अन्य महिला सहयात्री ने मदद की। कसारा स्टेशन पर आने के बाद राजाबाबू ने रेलवे पुलिस से मदद मांगी। वे तुरंत मदद के लिए दौड़ पडे‌, लेकिन तब तक डिलिवरी हो चुकी थी। रेलवे पुलिस कर्मचारी अतुल येवले, पूनम हाबले, रेलवे सुरक्षा दल की स्वाती मेश्राम ने तत्काल रुमा को डिब्बे से सुरक्षित नीचे उतारा।

महिला की मदद के लिए देऊलवाडी की अंजना डोंगरे, भागीरथी भगत, कविता डोंगरे, मोहिनी भगत, पार्वती डोंगरे महिला तत्काल कसरा रेलवे स्टेशन पहुंची। रेलवे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से प्राइवेट गाड़ी से महिला व बच्चे को कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र वालुंज ने महिला का इलाज किया। माँ और बच्चे की प्राथमिक जांच व इलाज करने के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया।

मौके को ध्यान में रखते हुए रेलवे पुलिस ने स्थानीय महिला की मदद लेकर महिला और बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। उन्हें कसारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। – वाल्मीकि शार्दुल, पुलिस निरीक्षक, कल्याण लोहमार्ग

महिला व बच्चे की स्थित अच्छी है, उनका डिलीवरी के बाद सभी आवश्यक इलाज किए गए।– देवेंद्र वालुंज, चिकित्सा अधिकारी, प्रा.आ. केंद्र कसारा