खुशखबरी ! लगातार 5 वें दिन ‘सोना-चांदी’ हुआ ‘सस्ता’, जानें आज के रेट

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज हुई है. फलस्वरूप दिल्ली सराफा बाजार में भी सोना सस्ता हो गया है. शनिवार को सोना 200 रुपये सस्ता होकर 39,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. यह 12 अक्टूबर के बाद की सबसे कम दर है. वहीं चांदी में भी 400 रुपए कमी दर्ज हुई. आज चांदी की कीमत 45,450 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 1 अक्टूबर के बाद का कीमतों का यह सबसे निचला दर स्तर है.

पिछले 5 दिनों से लगातार सोने और चांदी में गिरावट दर्ज हो रही है. पिछले पांच दिनों में सोना 815 रुपये और चांदी 2650 रुपये सस्ती हुई है.

लंदन, न्यूयॉर्क में सोना शुक्रवार को 9.05 डॉलर गिरकर 1,459.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दिसंबर में अमेरिकी सोना वायदा भी 6.60 डॉलर प्रति औंस से नीचे रहा, जिससे यह 1,459.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी हाजिर 0.31 डॉलर की गिरावट के साथ 16.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.