महंगा हुआ सोना, छह सालों का तोड़ा रेकॉर्ड

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – धनतेरस के मौके पर हज़ारों लोग सोना खरीदते हैं. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसी वजह से दिवाली और देवुत्थान एकादशी के बाद होने वाली शादियों के लिए इसी दिन सोने-चांदी के गहनों की खरीददारी कर ली जाती है। बाजार में त्योहारी मांग बढ़ने के बीच सोने में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बुधवार को इसकी कीमत 30 रुपये बढ़कर 32,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। छह साल बाद सोना इस स्तर पर पहुंचा है। हालांकि इसके विपरीत औद्योगिक इकाइयों की मांग में सुस्ती की वजह से चांदी कमजोर बनी रही और यह 40 रुपये टूट कर 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
बाजार सूत्रों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में सोने का भाव 1,217.84 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने के भाव 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 32,650 रुपये और 32,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
हालांकि ,चांदी हाजिर 40 रुपये की गिरावट के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 5 रुपये की मामूली तेजी के साथ 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव हो गई है । चांदी सिक्का भी तेजी के साथ 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गया है ।