Gold-Silver Rate : सोने-चांदी की कीमतों में आज हुआ ये बड़ा बदलाव, यहां चेक करें नए रेट्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लौटी तेजी के चलते घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। गुरुवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें मामूली 78 रुपये की तेजी के साथ 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी के दाम 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गए है। जानकर बताते है कि चीन के कोरोना वायरस का असर अब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर दिखने लगा है। इसीलिए, निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में खरीदारी शुरू कर दी है। इसी वजह से घरेलू स्तर पर सोने की की कीमतों में तेजी आई है। बता दें कि इससे पहले दो दिन में सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया था।

सोने का नया भाव – दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवा को 99.9 फीसदी की शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43,435 रुपये से बढ़कर 43,513 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 43,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,649 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

चांदी की नई कीमत – चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी आई है। आज 1 किलोग्राम चांदी के दाम 35 रुपये बढ़कर 48,130 रुपये पर पहुंच गए है। वहीं बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत गिरकर 48,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर गई थी। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोटिडीज) का कहना है कि सेफ इन्वेस्टमेंट के तौर पर बढ़ी डिमांड के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है।  हालांकि, कीमतों में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।