50 लाख रुपये कमाने का ‘सुनहरा’ मौका! जानें खेती का ‘यह’ तरीका

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– आज हम आपको एक ऐसे नए प्रकार की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप सालाना लाखों रुपए कमा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं ‘समेकित कृषि प्रणाली’ की, जिसे की नए जमाने की खेती भी कहा जा सकता है. यह खेती किसानों के लिए काफी फायदे वालीं साबित हो सकती है.

इस नई खेती के अंतर्गत फसल उत्पादन, मवेशी पालन, फल सब्जी उत्पादन, मछली पालन और वानिकी का इस प्रकार समायोजन किया जाता है कि, वे एक-दूसरे के पूरक बन जाते हैं. इस प्रणाली को अपनाने से किसान आसानी से उत्पादकता तो बढ़ती ही है साथ ही आमदनी भी कई गुना हो जाती है.

बिहार के मधुबनी जिले के किसान अशोक कुमार सिंह यह खेती करने के बाद प्रगतिशील किसान की श्रेणी में आ गए हैं, जिसके चलते आज उन्हें राज्य सरकार द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चूका है.

वह अपनी जमीन में विभिन्न फसलों की खेती करते हैं और साथ ही बागवानी, पशुपालन और मछली पालन भी करते हैं. साथ ही अपनी 5 एकड़ क्षेत्र की जमीन में धान- गेहूँ, डेढ़ एकड़ में आलू, सब्जियों और मखाने की खेती के साथ-साथ  पशुपालन व मछली पालन भी करते हैं. इन सब के अलावा अशोक कुमार मछली के बीज को तैयार करने का कार्य भी करते हैं, जिनसे उन्हें काफी मुनाफा मिलता है. यह सभी करके वह कुछ ही समय में अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए हैं.

1 साल में कमाते हैं 50 लाख रुपये- 

अशोक कुमार के मुताबिक उन्हें कुल संसाधनों से लगभग 50 लाख रुपये की सालाना कमाई होती है. इसमें से करीब 25 लाख रुपये खर्च हो जाता है और इसमें से बचे 25 लाख रुपये का उन्हें शुद्ध मुनाफा होता है.