चले थे नशा छुड़ाने पहुंच गए थाने

पुणे, 16 जुलाई , समाचार ऑनलाइन- बगैर एमबीबीएस किये डॉक्टर बनने का अभिनय कर प्रैक्टिस करने वाले बोगस डॉक्टर को येरवडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां कोर्ट ने आरोपी को 18 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

डॉ। तिरुपति पांचाल ने शिकायत दर्ज कराई गिरफ्तार बोगस डॉक्टर की पहचान गालिब गुलाब शेख (उम्र 45 वर्ष, नि। येरवडा) के रूप में की गई है। इस संबंध में मनपा के हेल्थ ऑफिसर डॉ। तिरुपति पांचाल ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि यह घटना दिसंबर 2018 से 6 मार्च 2019 के बीच की है।

गालिब गुलाब शेख ने किसी भी तरह की मेडिकल डिग्री नहीं ली है। इसके बावजूद वह येरवड़ा के सब्जी मार्केट के पास नशा मुक्ति नाम से व्यवसाय कर रहा था।  इसका विज्ञापन उसने जस्त डाइल की वेबसाइट पर खुद के फोटो के साथ डाल रखा है। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। गिरफ्तारी के दौरान शराब का नशा छुड़ाने के लिए किन लोगों को दवाइयां दी है, उसके पास मिले राजस्थान औषधालय के डॉक्यूमेंट्स की जांच करने और वहां उपलब्ध दवाइयों को जब्त कर लिया गया। कोर्ट के समक्ष आरोपी को पुलिस कस्टडी देने की मांग सरकारी वकील वामन कोली ने की।