खुशखबरी! सिर्फ 50 रुपए का इंवेस्टमेंट कर, पा सकते हैं 10 लाख रुपए…जानें कैसे?

समाचार ऑनलाइन- मौजूदा समय मे मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए अनगिनत विकल्प मौजूद हैं. इसके बावज़ूद बड़ी धनराशि औऱ रिस्क फैक्टर के चलते लोग अपना पैसा इन्वेस्ट करने से डरते है. लेकिन इन सब के बीच म्युचल फंड एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है. जहाँ आपके पैसे की रिस्क कम होती है. जी हाँ, आप म्युचल फंड इन्वेस्ट करने के इच्छुक है तो अपनी रोजाना इन्कम से मात्र 50 रूपये बचाकर भी 10 लाख रूपये कमा सकते है.

अगर आप भी सिर्फ 50 रुपए के निवेश से 10 लाख रुपए कमाना चाहते हैं, तो इन बातों को ध्यान से जरुर पढ़ लें…  

कैसे बना सकते है 50 रूपये से 10 लाख …

यह सुनने में थोड़ा सा चौंकाने वाला जरुर है. लेकिन यह संभव है, यदि प्रतिदिन 50 रूपये बचाकर 15 सालों तक यह सिलसिला ज़ारी रखा जाए. इसके लिए म्युचल फंड की अच्छी स्कीम आपका जरुर पूरा कर सकती है.

प्रतिदिन 50 रुपये की बचत करने पर एक महीने में 1,500 रुपये होते है. इन 1,500 रुपये को बेहतर म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP के जरिए निवेश करना होगा. यह निवेश आपको 15 साल तक करना होगा. बाजार में ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल में 15 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया. अगर इतना ही रिटर्न आपको मिलता रहे तो 15 साल बाद आपके पास 10 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा.

कितन होगा फायदा

किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में 15 साल तक इन्वेस्ट करने पर कुल इन्वेस्टमेंट 2,70,000 रुपये होता है, जबकि आपकी एसआईपी की कुल वैल्यू 10,02,760 रुपये होगी. यानी आपको7,32,760 रुपये का फायदा निश्चित तौर पर होगा.

बाजार मे मौजूद कुछ फंड दे चुके हैं 15% तक का रिटर्न…

बाजार मे ऐसे कई म्यूचुअल फंड हैं, जो बेहतर स्कीम मे निवेश करने पर रिस्क फेक्टर की संभावना को कम करते हैं. वही पिछले सालों कि बात की जाए तो कुछ बेहतर स्कीम्स ने 15 साल में 15 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं, जिनमें L&T मिडकैप फंड ने 15 साल में 14.48 फीसदी,  फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 14.40 फीसदी, आदित्य ने 13.07 फीसदी तक रिटर्न दिए है.

SIP है एक अच्छा विकल्प …

ज़रूरी है कि इन्वेस्टर्स म्युचल फंड में निवेश SIP, के माध्यम से करें. यह म्‍युचुअल फंड में निवेश का सबसे अच्‍छा तरीका है. इसमें निवेश करने से रिस्क फेक्टर कम होता है,  जबकि अच्‍छे रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है. इस निवेश में आप कभी भी बाहर हो सकते है, जबकि ऐसा करने पर कोई पेनाल्‍टी भी नहीं लगती है.