खुशखबरी! मोदी 2.0 सरकार की 20 जून को पहली जीएसटी काउंसिल बैठक, ‘यह’ चीजें हो सकती हैं सस्ती!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली जीएसटी काउंसिल बैठक 20 जून को हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक के बाद कई चीजें सस्ती हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि डिमांड में आई सुस्ती से निपटने के लिए गूड्स एंड सर्विसेज टैक्स के स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। जिसमें 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब से कई चीजों को हटाया जा सकता है। साथ ही कुछ राज्यों ने टैक्स रेट घटाने का समर्थन भी किया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिॉनिक इनवॉयसिंग शुरू करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर सकती है। काउंसिल एंटी-प्रॉफिटियरिंग फ्रेमवर्क का विस्तार करने पर चर्चा कर सकती है। बता दें कि 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जायेगा। मोदी सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहीं निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में काउंसिल की पहली बैठक होगी।

ये चीजें हो सकती हैं सस्ती –
28 फीसदी स्‍लैब में बदलाव – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 प्रतिशत वाले टैक्स स्लैब से कई चीजों को हटाया जा सकता है। कुछ राज्यों ने टैक्स रेट घटाने का समर्थन किया है। बता दें कि जीएसटी के 28 फीसदी वाले स्लैब में – लग्जरी कारें, एसी, फ्रिज, प्रीमियम कारें, सिगरेट, महंगी बाइक आते हैं। बताया जा रहा है इसमें कुछ-कुछ चीज़ें 18 फीसदी स्लैब में शामिल किया जा सकता है। जिसकी वजह से 28 फीसदी से 18 फीसदी स्लैब में शामिल करने वाले चीज़े सस्ती हो जाएगी।