खुशखबरी! अब मतदान के लिए अपने शहर जाने की जरुरत नहीं, जहां है वही से करें मतदान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव यानी आम चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग ने देशभर में सात चरणों में चुनाव का ऐलान कर नई सरकार के चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। 11 अप्रैल से लोकसभा की कुल 543 में से 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में वोटिंग 19 मई को होगी जिसके बाद पूरे देश के चुनाव नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा।

अगर आप बाहर कही जॉब या पढ़ाई करते है और आपको मतदान के लिए छुट्टी नहीं मिल रही है। तो अब घबराने की जरुरत नहीं। आप जहां है वही से मनचाही सीट पर मनचाही पार्टी के लिए वोटिंग कर सकते है। हालांकि नए मतदाता पहचान पत्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करना आवश्यक है।

ऐसे करें –
– इस लिंक में www.nvsp.in पर क्लिक करें। अगर आप वोटिंग फॉर्म बदल रहे हैं, तो 6 नंबर फॉर्म भरें। इसके अलावा यदि आप पहली बार मतदान के लिए फॉर्म भर रहे हैं तो भी 6 अंकों का फॉर्म भरें।

– फिर राज्य या निकटतम विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी लें।

– निर्वाचन क्षेत्र बदलने के विकल्प पर क्लिक करें।

– अपना पूरा विवरण दर्ज करें

– अपना वर्तमान और स्थायी पता लिखें।

– अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखें।

– अपना फोटो, उम्र और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करें।

– घोषणा पत्र में अपनी जन्मतिथि का वैध प्रमाण अपलोड करें। इसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।

इस तरह आप अपने मतदान को स्थानांतरित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाएं या चुनाव आयोग द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।