खुशखबरी ! अब चोरी हुई गाड़ियां आसानी से ढूंढी जा सकेगी! सरकार ने लाया ये नया नियम

नई दिल्ली, 25 दिसंबर – सरकार ने वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के  लिए मोटर वाहन और उनके कलपुर्जे पर मिक्रोडॉट चिन्ह लगाने के लिए नियम अधिसूचित किये है. इसके बाद काफी हद तक आपके वाहनों की चोरी होने पर उसे ढूंढ पाना आसान होगा।

गाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी 
सड़क परिवहन एवं राममार्ग मंत्रालय ने कहा कि उसने केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 में बदलाव किया है. वाहन, उनके कलपुर्जो, कम्पोनेंट में मिक्रोडॉट लगाने के संबंध में वाहन उधोग मानकों को अधिसूचित किया है. मंत्रालय ने बयान में कहा है कि मिक्रोडॉट से वाहनों की सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
क्या है तकनीक 
मंत्रालय ने कहा हैं कि मोटर वाहन और उनके कलपुर्जो,  कम्पोनेंट या अन्य हिस्से में लगने वाले मिक्रोडॉट वाहन उधोग मानक-155  के अनुरूप होगा। इस तकनीक के जरिये किसी भी मशीन पर बहुत छोटे बिंदु स्प्रे किये जाते है. यह इसे अलग पहचान प्रदान करता है. इस टेक्निक की मदद से वाहन चोरी के मामले पकड़ने में मदद मिलेगी।