खुशखबरी! NPCL में इंजीनियर्स के कई पदों पर हो रही हैं भर्तियाँ, 7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी, जानें

सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की पोस्टिंग ट्रेनिंग के दौरान बतौर एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंजीनियरिंग) होगी. ट्रेनिंग के बाद कैंडीडेट्स को साइंटिफिक ऑफिसर का पद मिलेगा.

समाचार ऑनलाइन- वर्तमान में ऐसे कई युवा हैं, जिन्होंने काफी मेहनत करके इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है, लेकिन स्पर्धा के इस माहौल में उन्हें मनमुताबिक नौकरी मिल माना मुश्किल हो रहा है. अगर आप भी सही मौके की तलाश में हैं और न्यूक्लीयर पावर कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) जैसी नामी कंपनी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. क्योंकि NPCIL अपने यहाँ एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंजीनियरिंग)/ साइंटिफिक ऑफिसर पद पर भर्ती कर रहा है. अगर आप यह पद पाने में सफल हो जाते हैं तो आपको 56,100 रुपए से लेकर लाख रुपए तक की सैलरी मिल सकती है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस पद के लिए कुल वैकेंसी की संख्या सेलेक्शन के फाइनल स्टेज पर बताई जाएगी. इसके अलावा आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल 2020 बताई गई है. (संभावित)

जानिए भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारियां-

ऐसे मिलेगा पद

सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की पोस्टिंग ट्रेनिंग के दौरान एक एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (इंजीनियरिंग) के रूप में होगी. इसके बाद कैंडीडेट्स को साइंटिफिक ऑफिसर का पद मिलेगा. NPCIL में ‘साइंटिफिक ऑफिसर पद’ A लेवल है.

वेतन-

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके 10 पोस्ट्स के लिए सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार दी जाएगी.  इसमें शुरुआती बेसिक पे प्रति माह 56,100 रुपए रहेगा. इसके अलावा CTC 10.5 लाख रुपए तक हों सकता है. यही नहीं सेलेक्टेडेट कैंडीडेट्स को HRA, TA, DA, LTC जैसे भत्ते का लाभ भी दिया जाएगा.

NPCIL एजुकेशन क्वालीफिकेशन-
इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर कैंडीडेट्स और इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स इन इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं-
Mechanical: मैकेनिकल इंजीनियरिंग / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
Electronics: इलेक्ट्रॉनिक्स और कंट्रोल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
Instrumentation: इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग
Civil: सिविल इंजीनियरिंग
Chemical: केमिकल इंजीनियरिंग
Electrical: इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग. इंडस्ट्रियल और फायर सेफ्टी इंडस्ट्रियल और फायर सेफ्टि.

NPCIL उम्र सीमा-
इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक की आयु 26 साल तक होना जरूरी है. ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र में 3 साल की छूट दी जाएगी; जबकि  SC / ST के लिए  5 साल तथा PwD कैंडीडेट्स के लिए उम्र में 10 साल की छूट का प्रावधान है.

NPCIL सेलेक्शन प्रक्रिया –
कैंडीडेट्स को GATE 2020 Score के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए NPCL की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.