खुशखबरी! फ्रिज-एसी पर कंपनियां दे रही 20 प्रतिशत तक की भारी छूट!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – गर्मियों का मौसम आते ही फ्रिज-एसी की बिक्री में तेजी आ जाती है। इस बीच कंपनियों की ओर से ग्राहकों को फ्रिज-एसी में भारी छूट दी जा रही है। कई बड़ी कंपनियों ने बिक्री बढ़ाने और पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दीवाली के मौके पर कंपनियों की सेल्स कम रही थी। इसीलिए कंपनियों के पास पुराना स्टॉक काफी बढ़ गया है। कंपनी अब पुराने स्टॉक हटाना चाहती है।

20 प्रतिशत तक की भारी छूट –
हिताची, सैमसंग और एलजी जैसी बड़ी कंपनियां एसी और फ्रिज पर 20 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलजी के एसी सेगमेंट के बिजनेस हेड कुलभूषण भारद्वाज का कहना है कि इस बार उनका फोकस 5 स्टार एसी पर है, ताकि ग्राहकों को बिजली के बिल पर ज्यादा न खर्च करना पड़े।
रिपोर्ट के अनुसार, करियर ने 1.5 टन एसी के दाम 5-7 फीसदी तक घटाए है। वहीं व्हर्लपूल ने 1.5 टन एसी के दाम 3-5 फीसदी तक कम किए है। इसके साथ ही एलजी ने फ्रिज की कीमतें 5-9 फीसदी तक कम कर दी है।

अप्रैल से फ्रिज-एसी डिमांड बढ़ने की उम्मीद-कंपनियां मान रही है कि अगर गर्मी तेज होगी तो मांग में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी होगी। कंपनियों के मुताबिक, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से एसी फ्रिज की मांग आनी शुरू हो गई है। कंपनियों ने पुराने स्टॉक हटाने के लिए भारी डिस्काउंट दे रही हैं।