खुशखबरी ! SBI ने ग्राहकों दिया तोहफा, फिर घटाई ब्याज दरें  

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। दरअसल बैंक ने एमसीएलआर ( फंड्स की मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट ) में कटौती की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है। अब 1 साल की एमसीएलआर की ब्याज दर 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी पर आ गई है। बता दें कि नई दरें 10 सितंबर से लागू होंगी। जिसके बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर ईएमआई ( मासिक किस्त ) सस्ती हो जाएगी।

ईएमआई होगी कम –
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद अब एसबीआई ने एमसीएलआर पर आधारित लोन की दरें घटा दी है। अब हर महीने ईएमआई पर 0.10% तक सस्ती हो जाएगी। इसका सीधा फ़ायदा नए लोन लेने वालों को होगा। इसके अलावा उन ग्राहकों को भी इसका फ़ायदा मिलेगा जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।

अब कार खरीदना भी हो जायेगा सस्ता –
बैंक ने हाल ही में कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का पैसला किया है। जिसके मुताबिक अगर आप लोन लेन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपसे लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगी। आमतौर पर प्रोसेसिंग फीस देनी होती है। पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2-3 फीसदी चार्ज लगता है। जो की अब बिलकुल फ्री हो जायेगा।