खुशखबरी! नवंबर से मेट्रो, बस, लोकल और मोनो रेल के लिए एक ही कार्ड लगेगा! 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – लोगों को अक्सर यात्रा करने के पहले टिकट लेने की झंझट रहती है। अगर यात्रा अलग-अलग साधनों से करनी है तब तो हर साधन के लिए अलग से लाइन में लगकर टिकट कटाना एक बहुत बड़ी समस्या रहती है। ऐसे में आपके लिए एक खुश करने वाली खबर है। बेस्ट के महाप्रबंधक सुरेंश कुमार बागड़े ने कहा है कि उपनगरीय रेलवे, मेट्रो-मोनो रेलवे और बेस्ट के सफर करने के लिए अब अलग से टिकट कटाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बेस्ट नवंबर से पायलट आधार पर एकल स्मार्ट कार्ड एकीकृत टिकट प्रणाली शुरू करने जा रहा है। बेस्ट डे बुधवार 7 अगस्त को मनाया जाएगा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

मसौदे को मंजूरी के लिए रेलवे निगम को भेजा गया
मौजूदा समय में मुंबई रेलवे विकास निगम ने एकीकृत टिकट प्रणाली के मसौदे को मंजूरी के लिए रेलवे निगम को भेज दिया है। निगम इसे मंजूरी देने की कोशिश कर रहा है जबकि बेस्ट ने इस सिस्टम को लागू करने की कोशिश शुरू कर दी है। यह सुविधा नवंबर के पहले सप्ताह में बेस्ट बस यात्रियों के लिए पायलट आधार पर शुरू की जाएगी। यह केवल कुछ बसों तक ही सीमित होगी।

स्मार्ट कार्ड के जरिये यात्रियों को टिकट मिलेगा
उपनगरीय रेलवे और मेट्रो-रेलवे अपनी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर लेते हैं, तो बेस्ट के स्मार्ड कार्ड का इस्तेमाल वहां भी किया जा सकता है। यह सुविधा शुरू होने तक बेस्ट यात्री बस में स्मार्ट कार्ड का उपयोग करेंगे। इस स्मार्ट कार्ड के जरिये यात्रियों को टिकट मिलेगा।