भारतीय किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने में मदद करे गूगल

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपनी 4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान सूचना तकनीक क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनियों से मुलाकात की और उन्हे भारत के साथ विस्तृत साझेदारी करने तथा भारत के बेहतर माहौल में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने कैलिफोर्निया स्थित गूगल के माउंटेन व्यू मुख्यालय में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचई से भी मुलाकात की।
[amazon_link asins=’B073554FPW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’85db36f3-ad38-11e8-823f-8197be52db4d’]
रविशंकर प्रसाद ने गूगल के अधिकारियों से कहा कि वे भारतीय किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने और मौसम के बारे में जागरूक करने में मदद करें।उन्होंने भारत के किसानों को मौसम और वैज्ञानिक खेती के लिए सरल और सुगम तरीके से सूचना पहुंचाने की दिशा में पहल का अनुरोध किया। इसके साथ ही गूगल से डिजिटल ग्राम और डिजिटल समावेशन में मदद करने पर भी चर्चा की। सुंदर पिचाई ने रविशंकर प्रसाद का स्वागत करते हुए डिजिटल इंडिया के कार्यों में गूगल की सहभागिता पर प्रसन्नता जाहिर की।
गूगल ने भी भारत में इंटरनेट की उपलब्धता, भारतीय भाषाओं में इंटरनेट को बढ़ावा देने, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने गूगल को डिजिटल इंडिया के तहत समावेशी विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों जैसे कि डिजिटल गांव जैसे कार्यों से जुड़ने की अपील की।
 गूगल ने एक बयान में कहा कि प्रसाद ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की। इस बैठक के दौरान भारतीय प्रयोगकर्ताओं को सशक्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई। प्रसाद को बताया गया कि गूगल की योजना पूरे भारत में लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल सरल बनाने की है।