#MeToo: गूगल ने 48 कर्मचारियों को निकाला

न्यूयॉर्क | समाचार ऑनलाइन – दुनियाभर में #MeToo कैंपेन जोरों शोरों से चल रहा है। महिलाएं अपने साथ हुए शोषण के खिलाफ सोशल मीडिया के जरिये आवाज उठा रही हैं। वहीं दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनी गूगल ने यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के घिरे अपने 48 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन कर्मचारियों में 13 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।

Famous TV Actress की बहन ने छोड़ा घर , Instagram पर शेयर किया रोते हुए Video

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस संबंध में बयान दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारियों को जारी किए गए एक पत्र में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि इस तरह के अनुचित आचरण के लिए कंपनी ‘कठोर फैसले’ ले रही है। उन्होंने कहा, पिछले 2 साल के अंदर हुए यौन उत्पीड़न के मामले में कंपनी 48 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।

पिचाई ने आगे कहा, ‘हम यौन उत्पीड़न और अनुचित आचरण के बारे में आई प्रत्येक शिकायत की जांच और कार्रवाई करते हैं। कंपनी से बाहर किए गए किसी भी कर्मचारी को एग्जिट पैकेज नहीं दिया गया है। कंपनी की ओर से यह चिट्ठी अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट के जवाब में दी गई, जिसमें कहा गया है कि अनुचित आचरण के आरोपों का सामना कर रहे एंड्रॉइड क्रिएटर एंडी रुबिन को कंपनी से निकालने के लिए 90 मिलियन डॉलर दिए गए।