Gopichand Padalkar | अलग-अलग स्टेटमेंट देने वाले अजीत पवार का क्या कहना है ? इसे समझने की हिम्मत नहीं

कराड (Karad News), 24 अगस्त : पिछले कई दिनों से राज्य में बैलगाड़ी रेस को लेकर राजनीति गरमाई हुई नज़र आ रही है।  भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) ने पुलिस को चकमा देकर बैलगाड़ी रेस (bullock cart race) का आयोजन किया था. इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने कार्रवाई के संकेत दिए थे।  इस पर अब गोपीचंद पडलकर (Gopichand Padalkar) ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार ने अलग अलग जगहों पर अलग-अलग स्टेटमेंट दिया है। ऐसे में अजीत पवार का क्या कहना है इसे समझने की किसी की हिम्मत नहीं है।

 

भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर (BJP MLA Gopichand Padalkar) ने कराड (Karad) में बैलगाड़ी मालिक धनाजी शिंदे से मुलाकात की। इस मौके पर अजीत पवार (Ajit Pawar) पर जोरदार निशाना साधा। अजीत पवार क्या कहते है, इसे समझने की हिम्मत नहीं है। अजीत पवार ने अलग अलग स्टेटमेंट दिया है। यह राजनीति (Politics) करने का मुद्दा नहीं है।

महाविकास आघाडी सरकार में मुगलों की प्रवृति

उन्होंने कहा है कि महाविकास आघाडी सरकार (Maha Vikas Aghadi Govt.) में मुगलों की प्रवृति है। अजीत पवार ने कई बार अलग-अलग स्टेटमेंट दिया है।  यह राजनीति का मुद्दा नहीं है। उनका भाषण निकाल कर देखे। उन्होंने कहा है कि बैलगाड़ी रेस चालू नहीं हुआ तो अजीत पवार नाम नहीं बताउंगा। दूसरी तरफ मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) के वकील की उन्होंने नियुक्ति की थी। इसकी वजह से हम मराठा आरक्षण को लेकर सही तरह से अपनी बात नहीं रख पाए।

बैलगाड़ी रेस केंद्र सरकार (Central Government) के अधिकार क्षेत्र का विषय है। संसद में कई बार इस मुद्दे को उठाया गया है।  लेकिन फ़िलहाल कुछ लोग इस पर स्टंटबाजी कर रहे है। जो स्टंट कर रहे है उनकी पहले पांच साल सरकार थी।  उन्होंने किसी को भी नहीं रोका था।  अब केंद्र में उनकी सरकार है।

लेकिन फ़िलहाल लोगों को भ्रमित करने का काम हो रहा है। सरकार यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि हम लोगों का भला कर रहे है। इस पर अजीत पवार ने कहा है कि वास्तविकता में किसी भी पार्टी का व्यक्ति हो और उसके द्वारा कानून का उल्लंघन किया गया है तो तो नियमानुसार उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। केस दर्ज किया जाता है।

 

 

Narayan Rane | मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित बयान की सजा मिलेगी ? नारायण राणे के खिलाफ नाशिक के बाद महाड़ और पुणे के केस दर्ज

Narayan Rane | नारायण राणे गिरफ़्तारी से बचेंगे या गिरफ़्तारी देंगे ? चिपलूण से आई बड़ी जानकारी