केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट संबधी खबरों का सरकार ने किया खंडन, महज अफवाह बताया

खबर थी कि केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम की जाएगी

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- इसी माह की शुरुआत में खबर आई थी कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और अधिकारियों के रिटायरमेंट की आयु संबंधी नियम में बदलाव करने जा रही है. इतना ही नहीं जानकारी यहाँ तक मिल रही थी कि केंद्र सरकार 33 साल तक सरकारी सेवा करने वालों तथा जिनकी आयु 60 साल हो गई हो, ऐसे कर्मचारी- अधिकारियों को सेवानिवृत्त दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इतना ही नहीं संबंधित प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भी भेजा चुका है. हालाँकि अब इस खबर का खंडन सामने आया है. सरकार ने इस जानकारी को सिर्फ एक अफवाह बताया है.

जी हाँ, केंद्र सरकार ने अब इस जानकारी को निराधार बताते हुए, ऐसे किसी भी प्रस्ताव का खंडन किया है.

सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी कि बैकलॉग की समस्या को हल करने तथा  नई भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए सरकार रिटायरमेंट के नए नियम पर विचार कर रही है व इससे संबंधित बदलाव 1 अप्रैल, 2020 से लागू होंगे.

visit : punesamachar.com