सरकारी दवाओं की खुले बाजार में बिक्री का गोरखधंधा उजागर

सदाशिव पेठ के दवा वितरक के खिलाफ एफडीए ने दर्ज कराया मामला
पुणे। संवाददाता – डिफेंस और सरकारी अस्पतालों में सरकार की ओर से मुहैया कराए जाने वाली सरकारी दवाओं की खुले बाजार में बिक्री करने का गोरखधंधा सामने आया है। एफडीए (फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) द्वारा मामला सामने लाते हुए सदाशिव पेठ के एक दवा वितरक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। एफडीए के इंस्पेक्टर विवेक खेडकर की शिकायत के अनुसार पुलिस ने शशांक फार्मा के मालिक के खिलाफ दवा व सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 और 1945 की धारा 18 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, सदाशिव पेठ की निर्मल हाइट्स बिल्डिंग में शशांक फार्मा एंड सर्जिकल शॉप है। इस दुकान से डिफेंस और सरकारी अस्पतालों को उपलब्ध कराए जानेवाली सरकारी दवाओं की खुले बाजार में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है। इस बारे में एफडीए की टीम को जानकारी मिली। इसके अनुसार यहां छापेमारी की गई। इसमें डिफेंस और सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाने वाली दवाओं की खुली बिक्री की बात सामने आई। इसके चलते एफडीए ने विश्रामबाग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। सहायक पुलिस निरीक्षक बापू रायकर मामले की जांच में जुटे हैं।