सरकारी नौकरी : ग्रेजुएट के लिए 15 पदों पर निकली भर्तियां, यहां करें आवेदन

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सरकारी की नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के खुशखबरी है। इलहाबाद हाईकोर्ट में वैकेंसी निकली है। कोर्ट ने कम्प्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। कोर्ट ने कुल 15 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

पद विवरण –
कम्प्यूटर असिस्टेंट- 15 पद

महत्वपूर्ण तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 30 सितंबर, 2019
बैंक में फीस जमा करने की शुरुआती तारीख- 01 अक्टूबर,  2019
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 अक्टूबर, 2019

शैक्षणिक योग्यता –
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त हो।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से  कम्प्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए। जैसे- डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग और कम्प्यूटर ऑपरेशन आदि।
जिन उम्मीदवार ने आर्मी में दो साल सेवा दी है या जिसके पास एनसीसी का बी सर्टिफिकेट है, उसे इसमें वरियता दी जाएगी।

आयु सीमा –
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए-750 रूपये फीस है। जबकि एससी, एसटी, उम्मीदवारों के लिए- 500 रूपये है।

ऐसे करें आवेदन  –
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर अप्लाई कर सकते है।

चयन प्रक्रिया –
इस पद पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दो चरण से होकर गुजराना होगा। पहले चरण में 200 नंबर का ऑफलाइन टेस्ट होगा। वहीं, दूसरे चरण 50 नंबर का कम्प्यूटर बेस्ड।  इसके बाद फाइनल में मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसी मैरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

visit : http://punesamachar.com