सरकार ने इन्टर्न के स्टाइपेंड को किया दोगुना, अब मिलेंगे ‘इतने’ रुपए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – किसी कंपनी या प्रतिष्ठान में इंटर्नशिप करने वालों के हक में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इन्टर्न (प्रशिक्षुओं ) को मिलने वाले मिनिमम स्टाइपेंड में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है. अब यह राशि 5,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये तक मासिक कर दी गई है. सरकार इस निर्णय का उद्देश्य स्किल्ड मैनपावर को बढ़ाना और इन्टर्न की स्टाइपेंड में बढ़ोतरी करना है.

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि, इसको लेकर अप्रेन्टस्शिप कानून में अहम बदलाव किए गए है. उन्होंने बताया कि नए नियमों के अनुसार 5वीं से 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण इन्टर्न 5,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा. जबकि स्नातक या डिग्रीधारी इन्टर्न को 9,000 रुपये तक का मासिक स्टाइपेंड पा सकेंगे.

पांडेय के मुताबिक फ़िलहाल इंटर्न्स की संख्या में वृद्धि हुई है. यह संख्या बढ़कर 2.6 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है. वर्तमान यह आंकड़ा 60,000 का है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश की 8 से 10% आबादी अपने-अपने कामों में निपुण हों चुकी है, जबकि पहले यह आंकड़ा 4 से 5% था. अगर इसमें असंगठित क्षेत्र को भी जोड़ दिया जाए, तो यह आंकड़ा 50 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा.

बता दें कि पढाई के बाद और नौकरी से पहले इन्टर्नशिप जरूरी होती है. इस दौरान इन्टर्न अपने काम से संबंधित कंपनी या प्रतिष्ठान में ट्रेनिंग लेकर काम की बारीकियों को सीखता है.