महाराष्ट्र सरकार : राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार विधानसभा में गलती करते  तभी……….

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राज्य में सत्ता संघर्ष के अंतिम नाटक में उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सदन में बहुमत साबित कर दिया.इसके बाद आज रविवार को विधानसभा के विशेष अधिवेशन के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नाना पटोले निर्विरोध चुन लिए गए. इस मौके पर नाना पटोले के स्वागत पर गुट नेता और अन्य नेताओं ने भाषण दिया.
उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में आप न्याय करेंगे
इस मौके पर अजीत पवार ने कहा कि विधानसभा में कई सदस्य नये चुन कर आये हैं. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता मिलनी चाहिए. उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में आप न्याय करेंगे. विदर्भ के सुपुत्र और सभागृह के अध्यक्ष के रूप में आपके चुने जाने की खुशी है. विदर्भ की समस्याओं का समाधान होना चाहिए और साथ ही कोंकण, मराठवाड़ा से लेकर डैम की समस्याओं केद साथ न्याय होना चाहिए.
किसी बहन को यह पद मिलता जो ज्यादा आनंद आता
बालासाहेब थोरात ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए इस नाम पर सबसे पहले विचार किया था. इस पर अजीत पवार ने कहा कि कुछ लोगों ने विधि मंडल नेता के रूप में तोड़ने का काम किया. एक तरह से यह अपमान हुआ. किसी बहन को यह पद मिलता जो ज्यादा आनंद आता. प्रतिभा पाटिल के रूप में लोकसभा अध्यक्ष मिला. अन्य सदस्यों ने अजीत पवार की गलती का ध्यान दिलाया गया. इसके बाद उनकी तरफ से राष्ट्रपति का उल्लेख किया गया. उन्होंने उम्मीद जताई की नाना पटोले सभागृह का मान बढ़ाने का काम करेंगे.
शनिवार को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करते हुए सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की वोटिंग की काउंटिग की गई. इस मौके पर राष्ट्रवादी विधायक जीतेंद्र आव्हाड़ की तरफ 16 की बजाये 20 का आंकड़ा बताया गया. इस पर अजीत पवार, हसन मुश्रीफ ने आव्हाड़ को उनकी गलती का ध्यान दिलाया.