1 अप्रैल से खाना बनाना हो जाएगा महंगा!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – एक अप्रैल से किचन में खाना बनाना काफी महंगा हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही सरकार डोमेस्टिक नैचुरल गैस की कीमतों में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने वाली है। इससे घरेलू रसोई गैस बिल और ऑटो सीएनजी की कीमतों में निश्चित वृद्धि हो सकती है। यही नहीं वृद्धि से विनिर्माण, यात्रा, ऊर्जा और मुद्रास्फीति पर भी इसका असर पड़ सकता है।

सरकार के इस कदम से ऑटो फ्यूल के रूप में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी और घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस यानी पीएनजी की कीमतें बढ़ जाएंगी। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ पड़ना लगभग तय है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा अनुमान है कि अप्रैल-सितंबर 2019 के लिए डॉमेस्टिक नेचुरल गैस की कीमतें मौजूदा 3.36/mmBtu डॉलर से बढ़ाकर लगभग 3.97/mmBtu डॉलर कर दी जाएगी।

हर 6 महीने में तय होती हैं कीमतें –
दरअसल, प्राकृतिक गैस की कीमतें हर छह महीने में 1 अप्रैल और 1 अक्तूबर को तय की जाती है। इसके लिए प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस बेचने वाले अमेरिका, रूस और कनाडा जैसे देशों के गैस बिक्री केंद्रों में गैस की औसत दरों के आधार तय की जाती हैं। इसलिए इस बार 1 अप्रैल से 30 सितंबर की अवधि के लिए पिछले साल 1 जनवरी से 1 दिसंबर की अवधि में इन केंद्रों की कीमतों के भारित अवसर के आधार पर तय होगी।