घुमंतु, अर्ध-घुमंतू समुदायों की पहचान करेगी समिति : गोयल

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नीति आयोग के तहत एक समिति का गठन किया गया है जो घूमंतु और अर्ध-घुमंतू समुदायों की पहचान करने के काम को पूरा करेगी, जो अभी तक वर्गीकृत नहीं हैं।

उन्होंने लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करने के दौरान यह घोषणा की। मंत्री ने कहा कि इन समुदायों की सेवा के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस बार ‘महिला विकास से महिला के नेतृत्व में विकास’ की ओर बढ़ेगी। गोयल के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत 75 प्रतिशत महिलाओं को लाभ मिला।