पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! महाराष्ट्र में बनने जा रहा है ‘न्यू महाबलेश्वर’

पुणे : समाचार ऑनलाइन –  महाराष्ट्र का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन महाबलेश्वर हमेशा से ही अपने दिलकश नज़ारों के कारण फिल्म इंडस्ट्री और पर्यटकों की पसंद रहा है। यहाँ की बेमिसाल खूबसूरती, हसीन वादियां, झरने, हरे भरे पेड़ और आकर्षक झीलें महाबलेश्वर को पर्यटन की दृष्टि से स्वर्ग बनाते हैं। 90 के दशक से लेकर आज तक कई फिल्मों की शूटिंग यहां होते आई है। जहां हरदम पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। महाबलेश्वर हिट स्टेशन के साथ-साथ स्ट्राबेरी के लिए भी फेमस है। यहां की घाटियां, जंगल,झरने और झीलें यात्रियों की सारी थकान को मिटा देती है।

महाराष्‍ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर एक प्रसिद्ध हिल स्‍टेशन है। जोकि अब जल्द ही अपनी सीमाएं बढ़ाकर एक नए महाबलेश्वर का रूप लेने जा रहा है। सरकार के इस नए महाबलेश्वर प्रोजेक्ट के अंतर्गत् सतारा एक नए पर्यटन स्थल की तरह उभरेगा। इसके साथ ही महाबलेश्वर से सटे 3 तालुका सातारा, पाटण, और जावली के कुल 52 गाँवो को इस प्रोजेक्ट के अंदर शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत इन तीनों तालुकाओं का लगभग 37 हजार 258 हेक्टर क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इस योजना के लिए सातारा में नया कार्यालय भी शुरू किया जाएगा। इस परियोजना की पूरी जिम्मेदारी महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल के पास होगी, जिसका स्वामित्व सरकार के पास है।

इस परियोजना में सातारा तालुका के 8 गांव, जावली तालुका के 15 और पाटण तालुका के 29 गांव शामिल होंगे। नई महाबलेश्वर परियोजना के निर्माण से इन सभी गांवों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही यहाँ रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

इन गाँव का होगा समावेश  –
नए महाबळेश्वर प्रोजेक्ट में सातारा तालुका के ठोसेघर, चालकेवाडी, आलवडी, जांभे, चिखली, केलवली, नावली, धावली, जावली, वासोटा, उंबरे वाडी, सावरी, कसबे बामणोली, अंधेरी, कास, म्हावशी, माजरे, शेवांदी, फलणी, देवूर, वाघली, मुनवले, जांब्रुख. जबकी पाटण तालुका के आंबेघर, गढवखोप, नहींबे, देवघर तर्फ हेलवाक, चिरंबे, रासाती, कारवट, दस्तान, वांझोले, दिवशी खुर्द, काठी, नानेल, घणबी, सावरघर, वाटोळे, गोजेगाव, खिवशी, बाजे, भांबे, घेरादाते गड, केर जैसे 52 गाँवों का समावेश होगा।