अजीत पवार को बड़ी राहत! सिंचन घोटाले में क्लीनचिट, एसीबी दवारा निर्दोष होने का एफिडेबिट कोर्ट में सबमिट 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सिंचन घोटाला मामले में एंटी करप्शन विभाग की तरफ से कोर्ट में एफिडेबिट जमा किया गया है. सिंचन घोटाला मामले में अजीत पवार के निर्दोष बताने वाला एफिडेबिट कोर्ट में सबमिट किया गया है. इस तरह से अजीत पवार को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दिया गया है. 

अजीत पवार को राहत 
इससे अजीत पवार को बड़ी राहत मिल गई है. एक रिटार्यड अधिकारी विजय पांढरे ने कुछ न्यूज़ चैनल  को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पहले से सबूत पेश करते हुए कहा है कि हमारी व्यवस्था कहा चली गई है. उन्होंने तत्कालिन एंटी करप्शन विभाग  के अपर पुलिस महासंचालक संजय बर्वे दवारा दिए गए एफिडेबिट के सबूत दिए.
 
चितले समिति की रिपोर्ट में कई बातें है
उन्होंने एंटी करप्शन विभाग के प्रमुखों की जाँच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि चितले समिति की रिपोर्ट में कई बातें है. इसे किसी ने नहीं पढ़ा. सीधे कोर्ट में एंटी करप्शन विभाग दवारा अजीत पवार के निर्दोष होने का एफिडेविट दिए जाने से पवार को बड़ी राहत मिली है.