लालच बुरी बला है: 2 करोड़ की लॉटरी के फेर में लाखों गंवाए

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुलिस द्वारा बार-बार लोगों से लॉटरी के लालच में न फंसने की अपील की जाती है, लेकिन सबकुछ जानते हुए भी लोग जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं। पुणे में एक महिला लगभग दो करोड़ की लॉटरी के फेर में लाखों रुपए गंवा बैठी। अब उसने पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया है।

[amazon_link asins=’B07DFPCD93′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb4ae308-97d7-11e8-8264-3df594921afa’]

कसबा पेठ निवासी वैशाली लवाटे (48) को किसी अंजान शख्स ने फ़ोन पर एक करोड़ 70 लाख रुपए की लॉटरी लगने का लालच दिया था। इस संबंध में उन्हें कई ईमेल भी भेजे गए, जिनमें कहा गया कि उन्होंने लॉटरी जीत ली है। इसके बाद आरोपी ने वैशाली को फ़ोन करके यह विश्वास दिलाया कि उन्होंने वास्तव में एक करोड़ 70 लाख जीत लिए हैं और इसे प्राप्त करने के लिए उन्हें कुछ रकम का भुगतान करना होगा। वैशाली ने उसकी बातों में आते हुए 16 लाख 32 हजार रुपए आरोपी के बताये खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन काफी दिनों तक जब उसका कोई जवाब नहीं आया तो वैशाली को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पैसे मिलने के बाद से ही आरोपी ने अपना मोबाइल फ़ोन बंद कर रखा है।