GST Council Meeting : वित्तमंत्री की मंदी और महंगाई पर मरहम लगाने की कोशिश, होटल में ठहरना सस्ता कर, चाय-कॉफी कर दी महंगी

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– मंदी और महंगाई की मार झेल रहे देश को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 37वीं GST काउंसिल मीटिंग में मरहम लगाने की कोशिश की है. गोवा में हुई इस मीटिंग में GST को लेकर कुछ राहत भरे ऐलान किए हैं. लेकिन वे वर्तमान हालातों के परीप्रेक्ष्य में नाकाफी ही प्रतीत हो रहे हैं. वित्तमंत्री ने होटल में ठहरने को सस्ता करके, चाय-कॉफी पीना महंगा कर दिया है. वहीं फिटमेंट कमेटी ने GST रेवेन्यू में कमी का हवाला देते हुए, 200 वस्तुओं पर GST दरों में कटौती करने संबंधी फैसले को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि फिटमेंट कमेटी GST काउन्सिल का हिस्सा है.

जानें इन सेवाओं पर बदली GST दरें…

कैफिनेटेड ड्रिंक्स-

GST काउंसिल ने कैफिनेटेड ड्रिंक्स  पर GST  दरों में वृद्धि कर दी है. अर्थात अब  कैफिनेटेड ड्रिंक्स पर लगने वाला 18% जीएसटी बढ़कर 28% हो गया है.

इसके निर्णय के बाद अब कैफिनेटेड ड्रिंक्स जैसे कॉफी, चाय समेत कई तरह के एनर्जी ड्रिंक का सेवन महंगा हो गया है.

होटल स्टे हुआ सस्ता

GST काउन्सिल ने प्रस्तावित होटल टैरिफ टैक्स में कमी लाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूर करते हुए, अब 7,500 रुपये से अधिक के रूम पर 18 % जीएसटी लेने का फैसला सुनाया है. जबकी  7,500 रुपये से कम के रूम पर यह टैक्स 12% होगा.

आउटडोर केटरिंग सस्ता

वित्त मंत्री ने इस दौरान आउटडोर केटरिंग को सस्ता करने का भी ऐलान किया. इस पर लगने वाली  जीएसटी डर को घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया है.

इन सेक्टर को भी थी GST में कमी की उम्मीद

कुछ सेक्टर्स GST में कमी की उम्मीद लगाए बैठे थे, जिनमें ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री, FMCG सेक्टर और  बिस्किट निर्माता कंपनियां शामिल हैं. लेकिन वित्तमंत्री ने इन्हें इनकी अपेक्षा के अनुरूप कोई राहत नहीं दी.