बारामती के दौरे पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विकास कार्यों की समीक्षा

बारामती : समाचार ऑनलाईन – राजस्व, सार्वजनिक निर्माणकार्य तथा पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज बारामती दौरे में प्रशासकीय कामकाज की समीक्षा की।चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपविभागीय अधिकारी हेमंत निकम, तहसीलदार विजय पाटिल और संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
तमाम योजनाओं की मौजूद स्थिति की जानकारी ली इस मौके पर उपविभागीय अधिकारी हेमंत निकम ने वीडियो प्रजेंटेशन के जरिये केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, खरीफ अनुदान वितरण सन 2018-19, ऊडझ चखड रिपोर्ट, ई-फसल निरीक्षण, बारामती तहसील के किसान आत्महत्या से जुड़ी जानकारियां, पिछले पांच वर्षों में हुई औसत बारिश, चारा शिविर की मौजूदा स्थिति, पानी टैंकर की फेरियों की जानकारी, जानाई-शिरसाई योजना के तहत होने वाली वाटर सप्लाई, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना, जलयुक्त शिवार, पालकमंत्री शेत/पाणंद सड़क योजना आदि के संबंध में मौजूदा स्थिति की जानकारी ली।

कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने का निर्देश
इस मौके पर पालकमंत्री ने महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में रहकर नागरिकों की परेशानियों को तत्काल दूर करने, विभाग प्रमुखों से कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें जरूरी ट्रेनिंग देने, नागरिकों को जरुरत के मुताबिक उनका काम समय पर करने और जिन विभागों के लिए फंड जरूरी है उसका बजट बनाकर रिपोर्ट के साथ तत्काल मंजूरी के लिए भेजने का निर्देश दिया।इसके अलावा निर्माणकार्य, महावितरण, पुलिस, भूमि अभिलेख, मेडिकल डिपार्टमेंट, रजिस्टार आदि विभागों के कामकाज के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।