गुजरात : पूर्व भाजपा विधायक की ट्रेन में गोली मारकर हत्या

सूरजबाड़ी (गुजरात) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गुजरात में मंगलवार को एक चलती ट्रेन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकार सूत्रों के मुताबिक, भानुशाली की जब हत्या हुई, उस समय वह सयाजी नगरी एक्सप्रेस में भुज से अहमदाबाद की ओर यात्रा कर रहे थे।

दो अज्ञात लोग कच्छ के मालवीय स्टेशन से ट्रेन में चढ़े और एसी डिब्बे में प्रवेश कर गए। उन्होंने भानुशाली पर दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक उनकी आंख व दूसरी गोली उनके सीने में लगी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भानुशाली कच्छ जिले के अबदासा से 2007 में विधायक निर्वाचित हुए थे। घटना देर रात दो बजे के पास सूरजबाड़ी और कटारिया गांव के बीच हुई।

भानुशाली के साथ यात्रा कर रहे सहयात्रियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले को आपसी रंजिश के रूप में देख रही है। भानुशाली पर हाल ही में एक महिला ने उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा था।