गुल पनाग के ट्वीट ने इस पुलिसकर्मी को बना दिया हीरो

चंडीगढ़ | समाचार ऑनलाइन

बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग के एक ट्वीट ने पंजाब ट्रैफिक पुलिस के जवान को न केवल रातों-रात हीरो बनाया बल्कि विषम परिस्थितियों में भी ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का रास्ता भी खोल दिया। गुल पनाग ने चंडीगढ़ के पास जीरकपुर इलाके में पानी के भरी सड़क पर खड़े होकर यातायात नियंत्रित करते एक जवान की फोटो ट्वीट की और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इसमें टैग कर दिया। इस ट्वीट के बाद पंजाब पुलिस ने दो हवलदारों को सम्मानित किया और साथ ही भविष्य में इसी तरह ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की योजना बना डाली।

नकद इनाम भी मिलेगा

पुलिस ने फैसला लिया है कि एक बेहतर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को आम लोगों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर चुना जाएगा और उसे ‘पुलिसमैन ऑफ़ द वीक/मंथ’ के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में कोई भी नागरिक ट्वीट कर सकता है, ई -मेल भेज सकता है, पंजाब पुलिस के वेब पोर्टल पर टिप्पणी पोस्ट कर सकता है या अफसरों को तस्वीरों सहित वॉट्सऐप पर संदेश भेज सकता है। चुने गए जवानों को एडीजीपी /ट्रैफिक द्वारा प्रशंसा सर्टिफिकेट/नकद इनाम दिए जाएंगे।

किया गया सम्मानित

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को पहले ऐसे सर्टिफिकेट दो हवलदारों गुरधियान सिंह और गुरदेव सिंह को दिए गए हैं, जिनको मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह और डीजीपी सुरेश अरोड़ा द्वारा उनके काम की प्रशंसा के आधार पर सम्मानित किया गया है। उक्त दोनों पुलिसकर्मी जीरकपुर फ्लाईओवर के नजदीक बारिश में भी ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे और गुल पनाग ने वह फोटो मुख्यमंत्री को भेजी, जिन्होंने इन पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए यह फोटो आगे डीजीपी पंजाब को भेज दी।