गुरुदासपुर कर रहा है सनी देओल का इंतजार

गुरुदासपुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – गुरुदासपुर भले ही पंजाब के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम विकसित क्षेत्रों में से एक है, लेकिन इसके प्रति बॉलीवुड दिग्गजों में आकर्षण की कोई कमी नहीं है। यहां से साल 1998 से 2014 के बीच अभिनेता विनोद खन्ना चार बार सांसद चुने गए थे। इस बार मतदाताओं को फिल्म स्टार और भाजपा प्रत्याशी सनी देओल का इंतजार है।

सनी देओल ने यहां से सांसद रह चुके व 2017 में दुनिया को अलविदा कह चुके भाजपा सांसद विनोद खन्ना की जगह ली है। सनी ने ‘बॉर्डर’, ‘बेताब’, ‘गदर-एक प्रेमकथा’, और ‘घायल’ जैसी कई ब्लॉकबास्टर फिल्में दी हैं। गुरुदासपुर के एक युवा जुगराज सिंह ने कहा, “हमें सिर्फ सनी देओल को ही नहीं, बल्कि उनके पिता सदाबहार धर्मेद्र, उनके भाई बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्यों को भी अभियान के दौरान देखने को मिलेगा।” सनी देओल उर्फ अजय सिंह देओल (62) का जन्म लुधियाना के पास स्थित सहनेवाल में अक्टूबर 1956 में हुआ था।