उप्र : औरैया में गैस सिलिंडर फटने से 2 मरे, 2 अन्य घायल

औरैया (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश के औरैया में शुक्रवार को घरेलू गैस सिलिंडर फटने से दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिलिंडर विस्फोट में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ऐरवा कटरा थाना प्रभारी अवधेश यादव ने बताया कि चिकटा गुलालपुर में श्याम सुन्दर शर्मा के बेटे मुकेश की शादी के अवसर पर महिलाएं खाना बना रही थीं, तभी यह दुर्घटना घटी।

उन्होंने बताया, “किचन में दो महिलाएं खाना बनाने गई थीं, जहां बड़े सिलिंडर के साथ 5-5 किलोग्राम के दो छोटे सिलिंडर भी रखे हुए थे। आस-पास के लोगों ने हमें बताया कि सिलिंडर लीक होने के कारण गैस का रिसाव हो रहा था, जिस कारण यह हादसा हो गया।”

यादव ने बताया, “श्यामसुंदर की पत्नी राजाबेटी और एक अन्य महिला राजरानी की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।” गैस सिलिंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि घर की दीवार टूट गई और घर के छप्पर भी जल गए।