हैकर्स ने अब Mozilla Firefox को बनाया अपना निशाना, एक बग कर रहा है स्क्रीन को फ्रीज़

समाचार ऑनलाइन– मोबाईल के बाद अब Mozilla Firefox इस्तेमाल करने वाले विंडोज और मैक पीसी भी हैकर्स के निशाने पर आ गए हैं. क्योंकि अब ऐसे बग की पहचान हुई है, जो Mozilla Firefox को अफेक्ट कर रहा है. यहीं नही जिन विंडोज और मैक पीसी में Mozilla Firefox  का यूज किया जा रहा है, तो उनकी स्क्रीन फ्रिज हो रही है. नतीजतन इससे ब्राउजर भी ब्लॉक हो जाता है.

यह बग ऐसे कर रहा है प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार Ars Technica ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि यह बग वेबसाइट के जरिए पहुंचकर यह कंप्यूटर स्क्रीन को फ्रीज़ कर देता है. जानकारों का कहना है कि यह बग पहले यूज़र्स को एक मैसेज कर बताता है कि आपका डिवाइस पाइरेटेड वर्जन पर काम कर रहा है. इसलिए आप ओरिजिनल वर्जन चाहते हैं तो तुरंत एक नंबर पर कॉल करें. इस झांसे में आकर जैसे ही यूज़र्स उस नंबर पर कॉल नहीं करते तो हैकर्स द्वारा उनके पीसी को रिमोटली डिसेबल कर देते हैं और screen फ्रिज हों जाती है.

ऐसे रखे सावधानी
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो विंडोज में टास्क मैनेजर और macOS को फोर्स क्लोज फंक्शन के जरिए ही बंद किया जा सकता है. इसके अलावा अपने सिस्टम का ऑटो टैब्स रीओपन ऑप्शन को हमेशा डीएक्टिवेट रखें, नहीं तो दोबारा इस तरह के मैसेज आपको प्राप्त हों सकते हैं.