हडपसर पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार

11 बाइक, 25 मोबाइल और लैपटॉप किया बरामद
पुणे : समाचार ऑनलाइन – हडपसर पुलिस ने चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर 11 बाइक, 25 मोबाइल और एक लैपटॉप चोर के पास से जब्त किया है। पेट्रोलिंग के दौरान हडपसर पुलिस को इस शातिर चोर के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर शातिर चोर को गिरफ्तार किया और 6 लाख 30 हजार रुपए का चोरी का माल जब्त किया।

पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद अन्वर बागवान नामक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक शख्स करकरे गार्डन के पास लैपटॉप व मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने जाल बिछाकर बैग सहित चोर को हिरासत में लिया। बैग में 1 लैपटॉप और 25 मोबाइल बरामद हुए। इससे पहले भी चोर ने काफी चोरियां की है, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया तो उसकी हिम्मत और बढ़ गई थी। पुलिस के सामने उसने अपना अपराध कबूल करते हुए बाइक चोरी करने का भी अपराध कबूल किया। शातिर चोर द्वारा हडपसर पुलिस स्टेशन अंतर्गत 11 और लोणीकंद पुलिस स्टेशन अंतर्गत 1 चोरी ऐसा कुल मिलाकर 11 अपराध किए जाने के मामले उजागर हुए हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, डीसीपी प्रकाश गायकवाड के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त सुनील देशमुख द्वारा दी गई सूचना अनुसार हडपसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस स्टेशन सुनील तांबे, पुलिस निरीक्षक शिवाजी शिंदे, पुलिस निरीक्षक हेमराज कुंभार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रसाद लोणारे, पुलिस कर्मी राजेश नवले, पठाण, औचारे, अनिल कुसालकर, गणेश दलवी, भोजराव, टिलेकर, नाले, चिवले, शाहीद शेख, ज्ञानेश्वर चित्ते ने की है।