‘जीरो’ के सेट पर लगी आग, शाहरुख भी थे वहां मौजूद

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के सेट्स पर गुरुवार को आग लगने की खबर है। पुलिस ने बताया, यह घटना मुंबई के फिल्म सिटी में हुई। पुलिस ने बताया कि शाम के समय जब आग लगी तो अभिनेता सेट पर मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में वह सेट से निकल गए। पुलिस उपायुक्त विनय राठौड ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी। उन्होंने बताया कि आग बिजली के तारों, बिजली से चलने वाले उपकरणों, लाइटों, शूटिंग सामान, रस्सियों और पर्दों तक ही सीमित रही. उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया। चार इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

बता दें कि डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ शाहरुख, अनुष्का और कटरीना कैफ के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी बौने बउआ (शाहरुख खान) की है, जिसे अनुष्का से प्यार हो जाता है। फिल्म में अनुष्का को भी सेरेब्रल पालसी की समस्या है।

उनकी कहानी में ड्रामैटिक टर्न आ जाता है जब उन्हें ऐल्कॉहॉलिक ऐक्ट्रेस बबीता कुमारी (कटरीना कैफ) से प्यार हो जाता है। जीरो में अभय देओल, तिग्मांशु धूलिया, जावेद जाफरी और आर माधवन भी हैं। फिल्म में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी कैमियो में दिखाई देंगे। फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है।