ओएलएक्स पर फिर फर्जीवाड़ा: कार के चक्कर में गंवा दिए साढ़े तीन लाख

पुणे समाचार

ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन देखकर कार खरीदने की कोशिश एक शख्स को बहुत बारी पड़ी। 3 लाख 45 हजार रुपए गंवाने के बाद उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ और फिर उसने  पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

प्रवीण पठारे चह्रौंली ने कुछ दिनों पहले ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा था। कार पसंद आने पर प्रवीण ने उसके मालिक से संपर्क किया। संबंधित व्यक्ति ने प्रवीण से अरुण एंटरप्राइज नामक बैंक खाते में 3लाख 45 हजार 400 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराने को कहा और उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी जब प्रवीण को कार नहीं मिली, तो उन्होंने दिघी पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।