हेमिल्टन टी-20 : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 180 रनों का लक्ष्य

हेमिल्टन, 29 जनवरी (आईएएनएस)| भारत ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम विस्फोटक शुरुआत के बावजूद निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 179 रन ही बना पाई। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 38, लोकेश राहुल ने 27 और श्रेयस अय्यर ने 17 रनों का योगदान दिया। मनीष पांडे ने नाबाद 14 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 10 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेटे ने अपने चार ओवरों में 54 रन देकर तीन और कोलिन डी ग्रैंडहोम तथा मिशैल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।