वर्दी पर हाथ उठाना पड़ा महंगा, हवालात पहुंचकर निकली हेकड़ी

 निगड़ी : समाचार ऑनलाईन –  सड़क पर गाड़ी पार्क करने की वजह से सड़क पर पैदा होने वाली ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चालक को गाड़ी साइड में लेने के लिए कहा। इस बात को लेकर दो लोगों ने पुलिस के साथ बहस करते हुए मारपीट की। यह घटना सोमवार की दोपहर त्रिवेणीनगर चौक तलवड़े में घटी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक शंकर यादव (उम्र 39 वर्ष, नि. त्रिवेणीनगर, तलवड़े) और सतीश सोपान खराडे (उम्र 32 वर्ष, नि. मोशी प्राधिकरण, मोशी) के रूप में की गई है। इस मामले में पुलिस हवलदार रामहरि गेनबा तनपुरे ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस हवलदार तनपुरे ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है। उनके सहयोगी पुलिसकर्मी दहिफले के साथ तलवड़े के त्रिवेणीनगर चौक में ट्रैफिक नियमों का पालन करा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने कार (एमएच 14 एचजी 8462) ने बीच सड़क पर रोक दी। बीच सड़क पर गाड़ी रोक देने से ट्रैफिक में रुकावट आ गई। तनपुरे ने आरोपियों को गाड़ी साइड में लेने के लिए कहा। इस पर आरोपियों ने कहा कि वे गाड़ी साइड में नहीं लेंगे और तनपुरे को गाली देने लगे। इसे लेकर आरोपियों के साथ तनपुरे का विवाद होने लगा। विवाद खत्म कराने आए पुलिसकर्मी आवटे के साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज करते लात घूसों से मारा। इस घटना में आवटे जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस हवलदार तनपुरे ने निगड़ी पुलिस स्टेशन में सरकार काम में रुकावट पैदा करने का केस दर्ज कराया है। निगड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही।