अनाथों व बुजुर्गों के साथ बांटी शादी की खुशियां

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – शादी समारोहों में बारात, डीजे, सम्मान व स्वागत समारोहों पर किये जाने वाले भारी खर्च को तिलांजलि देते हुए पिंपरी चिंचवड़ के एक वकील परिवार ने  गुरुकुलम अनाथालय और किनारा वृद्धाश्रम को वित्तीय सहायता और भोजन- मिठाई वितरित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस परिवार की अनूठी शादी पिंपरी चिंचवड़ शहर में चर्चा का विषय बनी है।

राज्य सरकार से डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर उत्थान पुरस्कार हासिल एड लक्ष्मण रानवड़े के पुत्र सुनील रानवड़े का विवाह समारोह हाल ही में संपन्न हुआ। इस विवाह में बारात, डीजे और दूसरे तामझाम पर होने वाले भारी खर्च को बगल देकर रानवड़े परिवार ने क्रांतिवीर चापेकर सम्मान समिति के गुरुकुलम आश्रम को 21 हजार 221 रुपये दिए और वहां के बच्चों में मिठाई बांटी गई। इसके अलावा, कामशेत के किनारा वृद्धाश्रम के बुजुर्ग लोगों को भोजन व मिठाई बांटकर दूल्हा और दुल्हन ने आशीर्वाद प्राप्त किया।