‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ : इस बार भी आपको हंसाएगी ‘हैप्पी’ की तलाश

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
साल 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गया। मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में इस बार भी पिछली बार की ही तरह ‘हैप्पी’ के तलाश की जद्दोजहद जारी है। बस इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो-दो हैप्पी हैं और इस बार पाकिस्तान में नहीं बल्कि हैप्पी को चाइना में खोजा जा रहा है। इस बार उन्हें ढूढ़ने से ज्यादा बचाने की कोशिश की जा रही है। पूरी फिल्म की कहानी हैप्पी के कैरेक्टर के आसपास ही घूमती है। हैप्पी के रोल में इस बार डायना पेंटी और सोनाक्षी सिन्हा दोनों हैं।
फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि चीन के शांघाई एयरपोर्ट पर अमृतसर की दो हैप्पी एक साथ उतरती हैं। पहली हैप्पी यानी डायना पेंटी अपने पति गुड्डू यानी अली फजल के साथ एक म्यूजिक कन्सर्ट में हिस्सा लेने आई है। वहीं दूसरी हैप्पी यानी सोनाक्षी सिन्हा शांघाई की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नोकरी करने आई है। एयरपोर्ट पर कुछ चीनी किडनैपर सोनाक्षी सिन्हा को डायना पेंटी समझकर किडनैप कर लेते हैं। यही नहीं किडनैपर पटियाला से दमन बग्गा यानी जिम्मी शेरगिल और पाकिस्तान से पुलिस अफसर उस्मान अफरीदी यानी पियूष मिश्रा को भी अगवा कर चीन लाते हैं। लेकिन उस्मान अफरीदी हैप्पी यानी सोनाक्षी सिन्हा को पहचान नहीं पाते अब आगे क्या होता है आप सिनेमाघर में देखिएगा।
[amazon_link asins=’B079GTSCKY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’dc6257fe-a768-11e8-9275-ebd5d6add185′]
फिल्म में हंसी के कई मोड़ आते हैं। फिल्म के राइटर और निर्देशक मुदस्सर अजीज ने अपनी पूरी फिल्म में भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच की तनातनी पर अपने डायलॉग से अच्छे व्यंग्य किए हैं। उनके बहुत से डायलॉग आपको खूब हंसाएंगे। फिल्म की कहानी में चीन के अलावा लगातार पटियाला, अमृतसर, दिल्ली, कश्मीर और पाकिस्तान को भी जोड़ा गया है।
फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी के अलावा जिमी शेरगिल और जस्सी गिल लीड भूमिका में हैं। पीयूष मिश्रा इस बार भी अपने पूरे रंग में नजर आये हैं। अली फजल और जिमी शेरगिल ने भी हमेशा की तरह शानदार काम किया है। फर्स्ट हॉफ में फिल्म थोड़ी स्लो है थोड़ी और अच्छी एडिटिंग की जा सकती थी। लेकिन कुल मिलाकर ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की तरह इसका सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ भी दर्शकों को गुुदगुदाएगी। यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है।