हार्दिक, लोकेश राहुल और करण जौहर पर मामला दर्ज़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल और पॉपुलर फिल्म निर्माता व निर्देशक कारण जोहर के खिलाफ केस दर्ज़ किया गया है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर को टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं को लेकर हार्दिक पंड्या ने विवादित बयान दिया था। कारण जोहर का यह एक पॉपुलर शो है। इस दौरान लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या शो में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पांड्या और राहुल समेत शो के होस्ट करण जौहर के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में केस दर्ज किया गया है।

क्रिकेटरों द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत वापस बुला लिया था। साथ ही बीसीसीआई ने सीओए के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से तत्काल प्रभाव से दोनों खिलाड़ियों को कर निलंबित कर दिया था। बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक दोनों को टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया था हालांकि बाद में पांड्या और राहुल का निलंबित हटा लिया गया था। सीओए ने 11 जनवरी 2019 को बीसीसीआई के संविधान के अनुच्छेद 41(6) के अनुरुप ईमेल के जरिए हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को आचार संहिता के उल्लंघन को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया था। जिसकी संविधान के अनुच्छेद 46 के अनरूप जांच जारी है।