तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे हार्दिक पटेल

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन 
हार्दिक पटेल को आज भूख हड़ताल पर बैठे हुए 14 दिन हो गए है। हार्दिक पटेल 25 अगस्त को भूख हड़ताल पर बैठे थे और आज 14वें दिन उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों में उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी।  हार्दिक ने पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे थे।
 [amazon_link asins=’B079YJQ869,B078FZJD5F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’45dd373f-b2aa-11e8-83cc-a51c9f5abcbb’]
तबीयत बिगड़ने के बाद हार्दिक को अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया । वहा उनकी जांच और देखरेख के लिए तीन डॉक्टर को मौजूद कराया गया है। अस्पताल ले जाते समय हार्दिक को व्हीलचेयर पर देखा गया था। हार्दिक को देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ मौजूद थी जिसे देखते हुए अस्पताल के बहार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।
अनशन पर बैठे हार्दिक का 14 दिनों में करीब 23 किलोग्राम वजन घट गया है। 10वें  दिन से ही उनकी हालत में लगातार गिरावट देखा जा रहा था। सरकार के प्रतिनिधियों ने हार्दिक का अनशन तुड़वाने के लिए कोशिश की लेकिन वे अपने मांग पर अड़े रहे।