खालिस्तान के गठन की साजिश रच रहे हरपालसिंह की पुलिस कस्टडी 31 तक बर्ढ़ी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – खालिस्तान आंदोलन से संबंध रखने के संदेह में एंटी टेरीरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए हरपालसिंह प्रतापसिंह नाइक का 20 देशों के लोगों से संपर्क में होने की चौकानेवाली जानकारी जांच में सामने आई है।

पुलिस कस्टडी की अवधि समाप्त होने के बाद एटीएस ने उसे स्पेशल जज किशोर वढणे के कोर्ट में पेश किया। उसकी पुलिस कस्टडी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई। हरपालसिंह द्वारा आतंकवादी गिरोह बनाकर खालिस्तान के निर्माण के लिए जेल में आरोपियों के छुड़ाने और हथियार इकट्ठा करने की जानकारी सोशल मीडिया और मोबाइल डाटा के विश्लेषण से सामने आई है। प्रतिबंधित खालिस्तानवादी संगठन से उसका संबंध होने की बात साबित हो चुकी है। इस मामले में अधिक जांच के लिए एटीसी की टीम कर्नाटक व पंजाब गई हैं। इसका एक दोस्त मोईन खान पंजाब के सरहद पुलिस स्टेशन में हथियार रखने के मामले में पहले से गिरफ्तार है। उसे इस मामले में कब्जे में लिया जाना है। इस दृष्टि से एटीएस को दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है। पाकिस्तान, सऊदी अरब के लोगों से वह लगातार संपर्क में रहा है। उसके मोबाइल के डाटा से यह बात साफ हुई है। पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्यों में वह रह रहा था। इस प्रकरण में वांटेड आरोपी गुरुजीत निज्जर (नि. सायप्रस) को कब्जे में लेकर पूछताछ करनी है। आरोपी ने शुरुआत में दो फेसबुक आईडी होने की बात मानी है, लेकिन उसके बाद उसका पांच फेसबुक एकाउंट मिला है। उसका पांच हजार लोगों से संपर्क होने की बात सामने आई है। उसका एक फेसबुक आईडी व जीमेल डाटा लिया गया है। उससे मिले दो जीबी डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है। उससे और पूछताछ के लिए उसकी कस्टडी बढ़ाने की मांग की गई थी।